प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद भी नहीं रूका अवैध निर्माण प्राधिकरण सचिव ने तहरीर देकर निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
नैनीताल: शहर में लगातार अवैध निर्माण तेजी से बढ़ते जा रहा है प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण सील कर दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोग रुक नहीं रहे हैं प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि धूपकोठी मल्लीताल क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण सील करने के बावजूद निर्माणकारी द्वारा निर्माण नहीं रोका गया।
प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय की ओर से तहरीर देकर बताया कि मोहम्मद अली द्वारा धूपकोठी मल्लीताल क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से भवन निर्माण किया जा रहा है। बीते वर्ष 28 दिसंबर और एक फरवरी को विभागीय कर्मियों की ओर से सीलबंद कर दिया गया था। जिसके बावजूद निर्माणकारी द्वारा विभागीय सील को हटाकर चोरी छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा है28 दिसंबर और एक फरवरी को विभागीय कर्मियों की ओर से सीलबंद कर दिया गया था। जिसके बावजूद निर्माणकारी द्वारा विभागीय सील को हटाकर चोरी छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मामले में निर्माणकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आगे जाकर तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई होगी