अल्मोड़ा। दिनांक ३०-१०-२०२५” जय गोलज्यू महोत्सव २०२५ का हुआ शुभारंभ “बृजमोहन जोशी।


संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति नयाल खोला अल्मोड़ा द्वारा आयोजित दिनांक ३०-१०-२०२५ से०५-११-२०२५ तक मल्ला महल में आयोजित जै गोलज्यू महोत्सव का हुआ शुभारंभ। ड्योढ़ी पोखर से शुभारंभ होकर अल्मोड़ा बाजार से होती हुई यह शोभा यात्रा मल्ला महल पहुंची।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सभासद श्री मनोज तिवारी जी द्वार इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित, श्री गोलज्यू पूजन के उपरांत कुमांऊनी मांगलिक संस्कार गीत शकुनांखर कि स्वर लहरी के साथ हुआ।इसके उपरान्त सभी विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र व गोलज्यू का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।‌इसके
बाद भारत खंडे हिन्दुस्तानी
संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, इसके साथ ही आचार्य श्री देवी दत्त भट्ट जी को सम्मानित किया गया। सायं ६ बजे से नटराज डांस एण्ड जुबां फिटनेस ग्रुप की प्रस्तुति चल रही है अभी देर रात तक अनेक कार्यक्रम होने शेष हैं।

Advertisement