सीवर लाईन के लिकेज होने से सारी गंदगी सडक़ में बह रही है

नैनीताल । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में बीते काफी दिनों से नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में नेशनल होटल से कुछ आगे सीवर लाईन के लिकेज होने से सारी गंदगी सडक़ में बह रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार जल संस्थान की ओर से लीकेज को ठीक किया जाता है लेकिन फिर वही स्थिति बनी रहती है।
बता दें सीवर लाईन के लिकेज होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में सीवर लाईन लिकेज होने से बीमारी बढऩे का संभावना बढ़ जाती है। मामले में जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व में भी कई बार क्षतिग्रस्त लाईन को ठीक किया जा चुका है जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement