ऑल सेंट्स ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
नैनीताल l ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में चल रहे पंचम शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत आज सुबह के सत्र में 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
सुबह का पहला मैच सनवाल स्कूल और ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम के मध्य खेला गया। हाफ टाइम तक बराबरी पर चल रहा यह रोमांचक मुकाबला 4 – 0 से ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम रहा। मुकाबले में नंदिनी बिष्ट ने 2 और गुरदृष्टि कौर व स्निग्धा पांडे ने 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज व्हाइट और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के मध्य खेला गया। यह मुकाबला 3-1 से अतिथि विद्यालय टीम के नाम रहा। मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की ओर से बबली गरिया ने 3 गोल दागे और ऑल सेंट्स की ओर से इप्सा जयसवाल ने 1 गोल किया। शाम के सत्र में ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
यह मुकाबला 4-0 से ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम रहा।
मुकाबले में ऑल सेंट्स की नंदिनी बिष्ट ने 2 और गुरदृष्टि कौर ने 2 गोल दागे। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी ऑल सेंट्स की नंदिनी बिष्ट के नाम रही। वहीं बेस्ट फॉरवर्ड मेजबान विद्यालय की गुरदृष्टि कौर और बेस्ट गोलकीपर की ट्रॉफी से हिमांशी ढींगरा को नवाजा गया। इसके अलावा मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का खिताब भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की बबली गाड़िया के नाम रहा और दुआ स्पेशल अवार्ड सेंट जॉन्स स्कूल के आराध्या और सनवाल स्कूल की किरन राणा को दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के मैनेजर श्री विनय साह ने सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन सभी में कुछ विशेष है इसलिए वे अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से भले ही एक दिन में न सही पर एक दिन जरूर ही वे शीर्ष पर पहुंचेंगे। मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, दर्शकों और सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ साथ ऑल सेंट्स के समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुकाबलों में डॉ मनोज बिष्ट, बृजेश बिष्ट, पवन बिष्ट, अपूर्व बिष्ट, अनिल रावत और गौतम साह ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह , एन टी ए और डी एस ए के सचिव श्री अनिल गाड़िया, गीता साह, आलोक साह, गोपाल बिष्ट, गोविंद सिंह बोरा, मयंक रावत, विक्रम रावत, विनय साह और अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट का समापन ऑल सेंट्स कॉलेज एंथम के उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।