ऑल सेंट्स कॉलेज का सभागार मधुर संगीत से गूंज उठा

नैनीताल l युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल मे समय समय पर स्पीकमके, सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ की सहकारिता से शास्त्रीय एवं लोक संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को ऑल सेंट्स कॉलेज का सभागार मधुर संगीत से गूंज उठा। कॉलेज के सभागार में आज स्पिक्मेके संस्था के तत्वाधान, प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया के दिशा निर्देशन में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश विदेश में ख्याति प्राप्त और कई संगीत पुरुस्कारों से सम्मानित बांसुरी वादक पंडित डॉक्टर प्रवीण गोदखिंडी और तबला वादक पंडित राम कुमार मिश्रा ने वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी प्रस्तुत की। कलाकारों ने राग वृंदावन सारंगी और राग पहाड़ी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी यह अप्रतिम जुगलबंदी सभी दर्शकों की तालियों के साथ समाप्त हुई। प्रस्तुति के बाद विद्यालय की छात्राओं ने कलाकारों से बातचीत कर हिंदुस्तानी संगीत के कई पहलुओं से वाकिफ हुईं। इस दौरान कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं, उभरते हुए तबला वादक राहुल मिश्रा और सभी शिक्षक मौजूद रहे। इस से पहले ईश्वर को याद करते हुए दोनो ही कलाकारों सहित संगीता चौहान, संगीता बिष्ट, ज्योतिका गिल और राजेंद्र जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन अरूसा बजाज और अदिति त्रिपाठी ने किया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement