कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वे दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी

नैनीताल। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आज पुरे कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डी एस बी परिसर तथा भीमताल परिसर के संक्याध्यक्ष ,विभागध्यक्षों, प्राध्यापको ,कार्यपेरिषद के सदस्य, एकेडमिक के सदस्य, सीनेट के सदस्य,कुलसचिव , वित्त नियंत्रक शामिल रहें। डी .लिट, पीएचडी,मेडल होल्डर के लिए रजिस्ट्रेशन कर पोशाक वितरण कार्य भी आज डिग्री सेक्शन द्वारा किया गया।आज ,प्रो.दीवान एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने स्वयं शाम तक विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रो.दीवान एस.रावत,प्रो.नीता बोरा निदेशक, डी एस बी नैनीताल,प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू
डी एस बी परिसर नैनीताल ,श्री दिनेश चन्द्रा कुलसचिव कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल , प्रो.ललित तिवारी , श्रीमती अनिता आर्य वित्त नियंत्रक ,डॉ. महेंद्र राणा,परीक्षा नियंत्रक, कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल ,प्रो. एल एस लोधियाल ,प्रो.नीलू लोधियाल,प्रो.सुषमा टमटा,प्रो.सावित्री जंतवाल,प्रो.निर्मला ‌ढैला, डॉ.रितेश साह,डॉ. विजय कुमार ,डॉ . गगनदीप होठी ,डॉ. अशोक कुमार, श्री अतुल आर्या अभियंता डी एस बी परिसर नैनीताल, श्री जोशी,श्री नंदा बल्लभ पालीवाल, श्री अखिलेश कुमार,श्री रितेश कुमार,इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

बता दे कि कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 18वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। शुक्रवार को 11 बजे से विवि के डीएसबी परिसर ​स्थित एएन सिंह सभागार में समारोह होगा। इस वर्ष विवि की ओर से 46,675 विद्या​र्थियों को उपा​धि वितरित की जाएगी। इसके साथ ही 379 शोधा​र्थियों को पीएचडी की उपा​धि व 151 छात्र-छात्राओं को पदक व पुरस्कार दिए जाएंगे। कुलपति प्रो. रावत ने बताया कि इस वर्ष दो वर्षों के छात्र-छात्राओं को पदक, पीएचडी उपा​धि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्नातक में वर्ष 2022 के 23,041 और वर्ष 2023 के 15,338 कुल 38,379 छात्र-छात्राओं को उपा​धि दी जाएंगी। इसके साथ ही स्नातकोत्तर में वर्ष 2022 के 4,060 व 2023 के 3,627 कुल 7677 विद्या​र्थियों को उपा​धि वितरित की जाएंगी। प्रो. रावत ने कहा इसके अलावा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में वर्ष 2022 में 402 और 2023 में 217 छात्र-छात्राओं को कुवि​वि उपा​धि देगा। साथ ही 376 को पीएचडी की उपा​धि दी जाएगी। बताया कि इस वर्ष डीएससी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में इस वर्ष सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को भी आमंत्रित किया गया है।

इसको मिलेगी डिलिट

यह भी पढ़ें 👉  अब इग्नू से करें भगवदगीता में स्नातकोत्तर डिग्री। प्रवेश की अंतिम तिथि - 31 जुलाई , 2024

– डॉ. तेज कुमार अर्थशास्त्र, डॉ. सुनीता जयसवाल संस्कृत, डॉ. भरल इस्लाम अंगेजी, डॉ. सोनू द्विवेदी ड्राइंग पेंटिंग, डॉ. एस रामनाथन प्रबंधन, डॉ. सुनीता शर्मा संस्कृत।

इसको दी जाएगी मानद उपा​धि

  • गोवर्धन मेहता
  • भास्कर खुल्बे
यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय बजट 2024-25 के संबंध में ख़ास रुझान बेरोज़गारी हटाने तथा नौकरी देने तथा किसानों पर मुख्यतः हालाँकि पर्यटन पर मामला लगभग सफ़ाचट्ट छोटे व्यापारियों के लिए कुछ अच्छे कदम और सहूलियतें तथा सीधे कर में आंशिक लाभ स्वागत योग्य।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement