ऑल इंडिया वूमेन’ कॉन्फ्रेंस की बैठक हुई, शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जाएगा

Advertisement

नैनीताल l ऑल इण्डिया वूमेन कान्फ्रेंस की बैठक श्रीमती मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य शिविर लगाने पर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि शीघ्र ही एक स्वास्थ्य शिविर ग्राम सभा नाई व्लाक में लगाया जायेगा उसके आसपास कोई अस्पताल नहीं है जिससे कि ग्रामीण लोगों को सुविधा मिल सकेगी l बैठक में इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुन्नी तिवारी (अध्यक्ष) सावित्ती सनवाल, दद्मा विष्ट (उपाध्यक्ष ] मंजू कोटलिया प्रीति शर्मा पार्वती मेहरा अमिता शाह डा० सरस्वती खेतवाल गजाला कमाल आशा शर्मा नीमा पाण्डे तारा राणा, तारा बौरा, मीनू बुद्लाकोटि, आफरिन आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement