ऑल इंडिया वूमेन’ कॉन्फ्रेंस की बैठक हुई, शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जाएगा

नैनीताल l ऑल इण्डिया वूमेन कान्फ्रेंस की बैठक श्रीमती मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य शिविर लगाने पर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि शीघ्र ही एक स्वास्थ्य शिविर ग्राम सभा नाई व्लाक में लगाया जायेगा उसके आसपास कोई अस्पताल नहीं है जिससे कि ग्रामीण लोगों को सुविधा मिल सकेगी l बैठक में इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुन्नी तिवारी (अध्यक्ष) सावित्ती सनवाल, दद्मा विष्ट (उपाध्यक्ष ] मंजू कोटलिया प्रीति शर्मा पार्वती मेहरा अमिता शाह डा० सरस्वती खेतवाल गजाला कमाल आशा शर्मा नीमा पाण्डे तारा राणा, तारा बौरा, मीनू बुद्लाकोटि, आफरिन आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ICAR-IVRI, इज्जतनगर, बरेली (केंद्रीय मनित विश्वविद्यालय) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी के उच्च शिक्षा और सार्वजनिक प्रशासन में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Honoris Causa) की उपाधि से 30 जून, 2025 को आयोजित में सम्मानित किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement