समस्त हिन्दू संगठन श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

नैनीताल l समस्त हिन्दू संगठन श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन l पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, लोगों ने किया आतंक के खिलाफ गुस्से में फूंका पुतला। हिंदू सगठित रहे एक ऐसा संदेश दिया जिसमें नितिन कार्की, मनोज जोशी,राम सेवा दल अध्यक्ष मनोज कुमार,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजीव शाह, सहयोजक बजरंग दल कुणाल बेदी ,हरीश ,कुलदीप , सोनू, राहुल,रौनक ,अंकित,आयुष,आकाश,प्रेम सागर,सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।
Advertisement