ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर बीडी पांडे अस्पताल में भी जारी किया अलर्ट
नैनीताल। चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) से बचाव को लेकर बीडी पांडे अस्पताल भी अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद अस्पताल के पीएमएस ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अलर्ट रहने और मरीजों को जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस एक श्वतंत्र तंत्र से जुड़ा रोग है जो तेजी से फैल रहा है। इसमें अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सर्दी जुकाम व फ्लू जैसे लक्षण सामने आते है। हालांकि पहाड़ में अब तक इसका कोई मरीज नहीं मिला है। बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर भय में रहने की जरुरत नहीं है। यह सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों के रुप में आकर तीन से पांच दिनों में स्वयं ठीक हो जाता है। इससे ज्यादा दिनों तक स्वास्थ्य खराब रहने पर उन्होंने डॉक्टरी सलाह लेने की राय दी है। उन्होंने मंगलवार को अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फिजिशियन व अन्य स्टाफ को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। बताया कि अस्पताल में इन्फ्लूएंजा व निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए आईसीयू, आईसोलेशन बैड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता की गई है।