अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. को छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत को छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से परिषद ने मांग की है कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जाए। छात्रों के कई मुद्दे जैसे पाठ्यक्रम, फीस, छात्रवृत्ति और अन्य बुनियादी सुविधाएं लंबे समय से अनसुलझे हैं, चुनाव न होने के कारण इन पर प्रभावी रूप से कार्य नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन सौंपते समय परिषद ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो परिषद मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनाएंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, तनिष्क मेहरा, पंकज भट्ट पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तथा हल्द्वानी महाविद्यालय के अध्यक्ष सूरज रमोला आदि मौजूद रहे।
Advertisement