नाबार्ड से प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को मिला रोजगार, दीवाली से पहले ही बेची हजारों की मोमबत्ती

नैनीताल। चेष्टा सामाजिक संस्था व नाबार्ड के सहयोग से मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण मिलने के बाद ज्योलीकोट क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने रोजगार शुरू कर दिया है। ज्योलीकोट क्षेत्र की कई महिलाओं ने दीवाली से पहले ही मोमबत्ती बेचकर कमाई शुरू कर दी है।
बता दें कि नाबार्ड के सहयोग से चेष्टा सामाजिक संस्था की ओर से बेलुवाखान, ज्योलीकोट, गेठिया गांव में लगभग सौ महिलाओं को फैंसी मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया। संस्था के कार्यकर्ता मुकुल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद कई महिलाओं ने घरों में मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया है। कई महिलाओं ने मोमबत्ती बेचना भी शुरू कर दिया है। महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को रोजगार भी दिया जा रहा है। ज्योलीकोट व गेठिया क्षेत्र की तुलसी साह, नेहा सिजवाली, प्राची, कहकशा सिद्दीकी, रीवा सिद्दीकी, शाइस्ता, कंच न प्रतिमाह एक लाख रुपये से ज्यादा की मोमबत्ती बेच रही हैं। बताया कि महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ने के लिए डीडीएम मुकेश बेलवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।