कमेटी गठित के बाद होगा तल्लीताल व्यापार मंडल और मल्लीताल व्यापार मंडल एकीकरण
नैनीताल l नैनीताल के तल्लीताल व्यापार मंडल और मल्लीताल व्यापार के एकीकरण को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नैनीताल के जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बैठक ली l जिसमें दिनों व्यापार मंडल संगठनों को कमेटी गठित कर एकीकरण का निर्माण लेने को कहा गया l
मंगलवार को रामसेवक सभा नैनीताल में तल्लीताल व्यापार मंडल और मल्लीताल व्यापार के एकीकरण को लेकर व्यापार मंडल संगठनों की बैठक आयोजित की गई l जिसमें सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों से एकीकरण को लेकर चर्चा की गई l जिसमें व्यापारी सोनू बिष्ट ने कहा कि व्यापारी हाईकोर्ट के खिलाफ बोलने में भी डरते है , टोल और पार्किंग बढ़ने से कारोबार चौपट हो रहा है l जब दिनों व्यापार मंडल एक होंगे तभी व्यापारियों की ताकत बढ़ेगी l कुंदन बिष्ट ने कहा कि पहले व्यापार मंडल प्रशासन चलता था, तल्लीताल और मल्लीताल एक होगए तो ताकत बढ़ेगी l दो संगठन होने से व्यापार मंडल कमज़ोर हुआ है l व्यापारियों की परेशानी होने पर संगठन में एकता होनी आवश्यक है lआयुष भंडारी संगठन भले ही एक ही या दो व्यापारियों की बात सुननी चाहिए l विजय कुमार ने कहा कि किसकी भी पदाधिकारी में अहंकार न हो सभी को समानता मिले, पूर्व की भांति संगठन टूटने की पुनरावृत्ति न हो l जमीनी स्तर पर कार्य हो घटना पर तत्काल एक्शन लिया जाए l ने कहा कि ममता एक होने से व्यापार मंडल 380 इकाई से आगे बढ़ेगा l तल्लीताल मल्लीताल अलग अलग भी विकास कर सकते प्रशासन के सामने संगठन मजबूत रहे l जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे व्यापारियों की वार्ता पर ही कार्य होगा , जिस पक्ष का रुझान अधिक होगा वहीं मुहर लगेगी l जब जब जिला स्तर पर समस्या पहुंची है तो उसके लिए कार्य किए गए है l नगर इकाई से वार्ता कर की जाती है l तल्लीटाल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह कहा कैसे व्यापार मंडल को मजबूत बनाया जाए इस पर कार्य किया जाए l पूर्व तल्लीताल और मल्लीताल के विभाजन चालान कमेटी के कारण तो उस समय अध्यक्ष मल्लीताल का अध्यक्ष हो सचिव तल्लीताल का हो जिससे दोनों व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ खड़ा हो l संघ में शक्ति है पदों की लड़ाई जहां हो रही है , राज करने के राजनीति न करे नीति के लिए राज करे सभी सेवादार को सेवा देनी है l जिम्मेदारी को ऐसे बांटा जाए कि किसी का कार्य न रुके l तल्लीताल और मल्लीताल दोनों को बराबर जिम्मेदारी दी जाए l नियम पवार ड्यूटी का बराबर बटवारा हो परिवार की भांति व्यापार भी छोटा होगा l लेख ब्रिज और पार्किंग और फाड़ की कोई जांच नहीं है , हमारे पास इनके खिलाफ कोई ताकत नहीं है l एकीकरण से संगठन मजबूत होगा l मल्लीताल व्यापार अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने उन्होंने कहा कि तल्लीताल के व्यापार मंडल के महामंत्री से वार्ता करना आवश्यक है l सभी को अपनी कमियां पर सोच तो संगठन खुद ही मजबूत होगा l मुझे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है l इकाई के सभी व्यापारी से वार्ता करूंगा l मल्लीताल के सभी पदाधिकारी से वार्ता की जाएगी l मल्लीताल का संगठन तल्लीताल जाएगा वार्ता करेगा l अगर जोर जबरदस्ती की तो कई संगठन बन जाएंगे l संगठन एक होने से मैं सहमत हूं l एकता नहीं हुए तो व्यापार मंडल कई टुकड़ों में टूट जाएगा, आंदोलन में जिले की कोई भूमिका नहीं रही l अमित शाह जल्द बाजी में एकरीकण नहीं किया जाएगा सभी की सहमति से एकीकरण किया जाएगा l रूपेन नागर प्रशासन कई तरीके से व्यापारियों का शोषण हो रहा है l जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता फूट में व्यापार मंडल बांटता है, संगठन के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहना l किसी को कारोबार चौपट करने का शौक नहीं है l कमियों पर कार्य किया जाएगा, ऐसा कोई कार्य नहीं होगा जिससे व्यापार मंडल में फूट हो l तल्लीताल और मल्लीताल एक ही इकाई है l जिसके लिए इसके एकीकरण के लिए प्रारूप बनाया जाएगा जल्द बाजी में एकीकरण नहीं किया जाएगा जैसा व्यापार मंडल संगठन का निर्माण होगा उसी पर आधारित निर्णय लिया जाएगा l इस प्रदेश संगठन मंत्री रामन सिंह आनंद दौरान रुचिर साह ,राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे l




