आचार संहिता लगने के बाद नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग हटाना शुरू कर दिया है

नैनीताल l शनिवार को आचार संहिता लगने के बाद नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग हटाए गए जो स्थल निम्नवत हैं
मल्लीताल घोड़ा स्टैंड एसबीआई बैंक के बगल में मालरोड ग्रैंड होटल नर्सरी स्कूल के पास माल रोड इंडिया होटल चर्च के पास तल्लीताल टोल बूथ के पास
फांसी गधेरा नेशनल होटल के पास, तल्लीताल शशि होटल के पास धर्मशाला के पास हनुमानगढ़ के पास राजनीतिक पार्टियों के होडिंग हटाए गए इस दौरान कर अधीक्षक सुनील खोलिया कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, दीपराज, सचिन कुमार सुनील, रविवार, ललित मौजूद थे l
Advertisement