पालिका प्रशासन के आश्वासन के बाद सभासद ने धरने पर बैठने का निर्णय लिया वापस


नैनीताल l बता दें कि नगर पालिका परिषद नैनीताल के निवर्तमान मनोनीत सभासद राहुल पुजारी द्वारा एक सप्तह पूर्व पालिका प्रशासन को पालिका के समस्त कर्मचारियों के वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन आदि के एक सप्तह के भीतर भुगतान करने संबंधी ज्ञापन सौंपा था, जिस पर आज अधिशासी अधिकारी
राहुल आनंद जी के समझाने व जल्द कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करने के आश्वासन पर सभासद राहुल पुजारी को कार्यालय में धरना न देने को मना लिया,वही राहुल पुजारी की माने तो उनके अनुसार आज अधिशासी अधिकारी श्री राहुल आंनद जी से देयकों संबंधी शासन से आने ग्रांट के बारे में वार्ता के पश्चात व पालिका प्रशासन द्वारा जल्द कर्मचारियों के वेतन,पेंशन आदि देयकों के लंबित भुगतान करने के अश्वासन के बाद धरने में बैठने का निर्णय वापस लिया है।उन्होंने कहा वो सदैव अपने पालिका कर्मियों के साथ चाहे वो कार्यालय कर्मी हो या हमारे पर्यावरण मित्र हो सभी के साथ उनके अधिकारों व उनका हक दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement