ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान के आश्वासन के बाद जंगलिया गांव तोक शिमाला निवासियों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लिया

भीमताल l मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख ने किया जंगलिया गांव में किया भाजपा के लिए जनसंपर्क शिमाला के ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय वापस ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में वोट देने की अपील की ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख के समक्ष तमाम समस्याओं को रखा। इस दौरान तोक शिमाला के ग्रामीणों से सम्पर्क किया। ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को बताया सांसद जी द्वारा गोद लेने के दौरान कोविड काल रहा इस दौरान उनका प्रयास व ब्लॉक जिला राज्य सरकार के माध्यम से विकास कार्य किए गए है मेरा गांव मेरी सड़क,पंचायत भवन, आगनवाड़ी, सीसी मार्ग सहित तमाम मूलभूत समस्याओं का समाधान कार्य किए गए हैं। जंगलिया गांव के ग्रामीण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व प्रतयाशी अजय भट्ट के पक्ष में मतदान करने को उत्सुक हैं शिमाला के ग्रामीणों से चर्चा कर उन्होंने बताया ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के आश्वाशन के बाद निर्णय पर विचार किया शिमाला निवासी मतदान करने पर सहमति दी। ब्लॉक प्रमुख ने बताया शासन में लंबित शिमला मोटर मार्ग, बुडाधुरा डामरीकरण कार्यों के लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सांसद द्वारा ग्रामीणों को आश्वत किया है आचार संहिता हटने के बाद ग्रामीणों की माग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ग्राम प्रधान राधा कुलियाल व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुलियाल ने बताया की आचार संहिता हटने के तुरंत बाद उपरोक्त मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी शासन में लंबित कार्यों को करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान प्रधान राधा कुल्याल, लक्षमण गंगोला, लता पलड़िया, गणेश जोशी, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम कुल्याल, पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र कुल्याल ,तोता राम पाटनी ललित आर्य, पनीराम, जीवन राम श्याम लाल, किशोर चंद,रोहित,सुरेश आर्य, राजू पडियार , नवीन क्वीरा कमल सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement