पेपरलेस कार्यवाही और ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं ने किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

नैनीताल। नैनीताल जिला बार एसोसिएशन ने गुरुवार को पेपरलेस कार्यवाही और ऑनलाइन प्रक्रिया के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर लागू की जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया से वकीलों की कार्यशैली प्रभावित हो रही है। धरने में दर्जनों वकील शामिल हुए, जिन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पेपरलेस कार्यवाही के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान, अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला भी फूंका और अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी ने कहा, “हमारी मांग यह है कि पेपरलेस कार्यवाही की प्रक्रिया को बंद किया जाए।
प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी माँगो पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हरनवाल, उपसचिव मनीष काण्डपाल, मान सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश, आरके पाठक, दीपक रूवाली, रविशंकर , पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, चन्दन सिंह बोरा, भगवद प्रसाद, तरुण चन्द्रा, आनंद पडियार, किरन, नितेनद्र प्रशाद, सुभाष जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement