सम्मान और संवेदना के साथ अधिवक्ताओं ने जिला जज को दी भावभीनी विदाई

नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के स्थानांतरण पर जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में बार और बेंच के बीच समन्वय और संवाद को नई मजबूती मिली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जिला जज हरीश कुमार गोयल का कार्यकाल न्यायप्रिय संतुलित एवं अधिवक्ताओं के हितों के प्रति संवेदनशील रहा वहीं बार संघ के सचिव ने कहा कि वे सदैव बार के संरक्षक की भूमिका में रहे और अधिवक्ताओं को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया उनके मार्गदर्शन में न्यायिक प्रक्रिया के साथ-साथ व्यवहारिक पहलुओं को समझने का भी अवसर मिला आयोजित समारोह में बार संघ की ओर से जिला जज गोयल को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डी जी सी सुशील कुमार शर्मा संजय सुयाल नीरज साह प्रदीप परगाई शंकर चौहान शिवांशु जोशी रवि आर्य पंकज कुमार हितेश पाठक मुकेश कुमार अनिल बिष्ट राजेश त्रिपाठी एम बी सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  'उत्तराखंड महिला मंच ' के सदस्यों द्वारा स्थानीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या को अंकिता भंडारी के केस के संबंध में ज्ञापन दिया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad