अधिवक्ता सुमित बजाज बने कुविवि सभा के सीनेट सदस्य बने

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने विवि सभा के सदस्य के लिए अधिवक्ता सुमित बजाज को निर्वाचित किया है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि विवि सभा के निर्वाचन के लिए डॉ. बीएस जीना की ओर से भरे गए नामांकन पत्र में दिए गए गलत शपथ पत्र के आधार पर उनका निर्वाचन निरस्त किया है। साथ ही विवि अधिनियम एवं परिनियमावली के प्रावधानों के तहत कुलपति प्रो. डीएस रावत के अनुमोदन के बाद अधिवक्ता बजाज को सदस्य के रूप में निर्वाचित किया है।
Advertisement
















Advertisement