एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा से वंचित बच्चों का विद्यालय में कराया दाखिला

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे ” एजुकेशन ऑन व्हील्स ” कार्यक्रम के अंतर्गत चंडाक में मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों के बच्चों का दाखिला पास के प्राइमरी विद्यालय मोष्टमानू में कराया गया। विद्यालय पहुंच कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी, बच्चों को शिक्षण सामग्री और कपड़े भी संस्था की तरफ से दिए जाएंगे।
संस्था की प्रेमा सुतेरी और स्वयंसेवकों द्वारा विगत 2 महीनों से इन बच्चों के लिए शिक्षा की पाठशाला का संचालन किया जा रहा था, बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि और खेलों में जोश को देखते हुए संस्था द्वारा इन बच्चों के लिए ताइक्वांडो क्लास भी संचालित की जा रही हैं। बच्चों के साथ कार्य कर रही प्रेमा ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए वरदान है , जो निश्चित ही इनका भविष्य बदलने का काम करेगा। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि हमारा प्रयास उन बच्चों के लिए है जो शिक्षा से वंचित रहते हैं , और उनके जीवन को नई राह दिखाने के लिए हम घर घर और सुदूर क्षेत्रों में जा कर बच्चों को शिक्षा, खेल और आदि से जोड़ने का काम कर रहे हैं। वर्तमान में मुख्यालय के 30 से अधिक बच्चों पर हम काम कर रहे हैं और आने वाले समय में यह अभियान पूरे जिले और राज्य में चलाया जाएगा, जिस से मजदूर और असहाय वर्ग के बच्चों को शिक्षा और खेल दोनों से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक खुशी, प्रेमा, मीनाक्षी , मंजू, लक्ष्मी और मुस्कान अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोन खमारी में बारिश के दौरान सड़क का मलबा घरों में घुसा,गौशाले में बंधी भैंस ने मलबे में दबकर दम तोड़ा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement