कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रारंभ हो रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई


नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रारंभ हो रहे बी0ए0-बी0एड0, बी0एससी0-बी0एड0 तथा बी0 कॉम0-बी0एड0 पाठ्यक्रमों में मंगलवार को प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न हुई तथा 80 प्रवेशार्थियों को प्रवेश दिया गया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में शिक्षा संकाय के प्रभारी संकायाध्यक्ष प्रो0 अतुल जोशी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप भविष्य के शिक्षकों को तैयार करने के उद्देश्य से पूरे भारत में वर्तमान शिक्षा सत्र 2023-24 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया है, जिसमें एन0सी0टी0ई0 द्वारा पूरे देश में कुमाऊँ विश्वविद्यालय सहित 42 शैक्षिक संस्थाओं को इंटीग्रेटेड बी0ए0-बी0एड0, बी0एससी0-बी0एड0 तथा बी0 कॉम0-बी0एड0 पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया संपादित कराने में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 दिनेश चंद्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, विभाग के शिक्षकों लक्ष्मण सिंह, अशोक उप्रेती, आकांक्षा, वर्षा पंत, शिखा रतूड़ी, विनीता विश्वकर्मा, दीपिका भट्ट, तेज प्रकाश जोशी इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

Advertisement

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement