एजुकेशन ऑन व्हील्स के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों का स्कूल में कराया गया दाखिला

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अंतर्गत आज उन बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया गया जो अब तक शिक्षा से वंचित थे।
गवर्नमेंट विद्यालय पुनेड़ी में 7 बच्चों का दाखिला करवाया गया। इसमें मनीषा, अमीषा , नीतीश , निशा अनुराधा , मंजू, सुमित शामिल हैं। इन बच्चों को स्कूल बैग, किताबें और कॉपियां भी वितरित की गईं, ताकि वे सम्मान के साथ अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें। अब तक यह बच्चे घनश्याम ओली सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम में।शिक्षा लेते थे। संस्था विगत 10 वर्षों से लगातार ऐसे बच्चों के लिए काम कर रही है जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते। इनमें बालश्रम में लगे हुए बच्चे, भीख मांगने वाले बच्चे और ऐसे बच्चे शामिल हैं जो शिक्षा से पूरी तरह कटे हुए हैं। संस्था का उद्देश्य इन बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना और उनके बेहतर भविष्य की राह खोलना है। एजुकेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आज के इस प्रयास में भी संस्था ने 7 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाकर उन्हें शिक्षा की नई शुरुआत दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता भंडारी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। बच्चों के अभिभावकों ने भी संस्था का धन्यवाद किया और कहा कि मजदूरी के काम के चलते बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही थी पर एजुकेशन ऑन व्हील्स ने बच्चों के जीवन को नई दिशा दिखाई है।
संस्था अध्यक्ष ने कहा कि संस्था आने वाले समय में और भी ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल भेजने का कार्य करती रहेगी, ताकि वे जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इस कार्य में मंजू बोहरा, सपना और राजेश बिष्ट व अन्य स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement