कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तथा डीएसबी परिसर मैं होली गुरुवार को आयोजित होगी

नैनीताल l गुरुवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद एवं युगमंच संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तथा डीएसबी परिसर मैं होली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l जिसमें दोपहर 1:00 बजे बाद बाराकोट चंपावत से आए होलियार होली प्रस्तुत करेंगे l डीएसबी के डॉक्टर रवि जोशी, डॉक्टर मोहित सनवाल व युगमंच संस्था के जहूर आलम ने बताया कि चंपावत से आए होलियार होली प्रस्तुत करेंगे l उन्होंने परिसर के सभी कर्मचारियों छात्र-छात्राओं से होली में भाग लेने कीअपील की है l होली कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत -सहित सभी प्राध्यापक भी मौजूद रहेंगे l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव समूह "आर्ट ऑफ़ लिविंग " द्वारा रूद्रपूजा का आयोजन गोवर्धन कीर्तन हॉल में किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement