आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में

नैनीताल::: प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ ही प्रशासन ऐक्शन मोड़ में नज़र आया। शनिवार को चुनाव आयोग की घोषणा के बाद नगर में लगे राजनीतिक व अन्य पोस्टरों को हटने के काम शुरू कर दिया गया। बता दे कि उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से ही नगर में पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है वही पालिका की एक टीम को मल्लीताल व दूसरी टीम को तल्लीताल की ओर से मार्गो पर लगे पोस्टर व बैनरों को हटाने के लिए भेजा जा चुका है। बताया कि नगर के समस्त सरकारी कार्यालयों, निजी सम्पत्तियो, समेत मार्गो व अन्य स्थानों से भी राजनीतिक पोस्टरों व बैनरों को हटाया जाना है कहा कि अगले तीन दिनों तक सभी स्थानों से पोस्टरों व बैनरों को हटा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement