आदि कैलाश यात्रा काठगोदाम एक्सप्रेस तृतीय दल आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पहुंचा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया।

पिथौरागढ़ l आदि कैलाश यात्रा काठगोदाम एक्सप्रेस तृतीय दल आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ पहुंचा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया।
यात्रियों ने दिन का भोजन आवास गृह मे किया। यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी के पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाते हुए उच्च हिमालय क्षेत्र में काला पानी , नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की पहल का स्वागत किया। तथा कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण कर रहे हैं । यात्रियों ने कहा कि वह यात्रा पूरी करने के उपरांत अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। यात्री दल में तीन महिला व दो पुरुष शामिल हैं। यात्रा दल के कोऑर्डिनेटर गोकुल कुमार है। स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश हरसिंह, शेर सिंह ,गोपाल विजय बोरा रचना, सौरव खोलिया, सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement