आदि कैलाश यात्रा तृतीय दल के यात्रियों ने आदि कैलाश ओम पर्वत के दर्शन करने के साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत गुंजी पर्यटक आवास गृह के समीप बंजर पड़ी भूमि में यादों के जंगल में पौधारोपण किया ।

पिथौरागढ़ l आदि कैलाश यात्रा तृतीय दल के यात्रियों ने आदि कैलाश , ओम पर्वत के दर्शन करने के साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल ।।एक पौधा धरती मां के नाम ।।।के तहत गुंजी पर्यटक आवास गृह के समीप बंजर पड़ी भूमि में।।।यादों के जंगल ।।।में पौधारोपण किया ।गुरु रानी ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में यात्रा में जाने से पूर्व यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत जोड़ते हुए पौधारोपण हेतु पौधे दिए थे। यात्रियों ने कहा कि उन्होंने जहां पौधारोपण किया वहीं हिमालय क्षेत्र से कूड़े को इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसकी निस्तारण किया। यात्रियों ने कहा कि अब वह अपनी यात्रा की सफल कामना के साथ अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। यात्रियों ने निगम की व्यवस्थाओं की सराहना की है। यात्री दल धारचूला पहुंच चुका है। यात्री दल में कुल 15 यात्री शामिल हैं पौधारोपण कार्यक्रम में यात्रियों के साथ वेद प्रकाश भट्ट ,नरेंद्र बिष्ट व गुंजी पर्यटक आवास गृह गके कर्मचारी उपस्थित रहे। इन पौधों की देखरेख गुंजी में निगम के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।