बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उचित पोषण आहार बेहद जरूरी –डाo हरीश सिंह बिष्ट



नैनीताल l राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांडे छोड़ में शनिवार को पोषण माह समापन दिवस पर ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि रहे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभा रंभ किया विधालय के छोटे छोटे बच्चों ने उनके स्वागत पर रंगारंग कार्यक्रम किए। ब्लॉक प्रमुख ने बच्चो को उचित पोषण आहार देने को कहा इससे उनके शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होगा। उचित पोषण मिलने से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान से बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिल रहा है और आंगनबाड़ी केंद्र से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे नौनिहालों को लाभ मिल रहा है।पोषण के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने को कहा अपने बच्चो पर भी विशेष ध्यान देने को कहा वर्तमान में बच्चे नसे की ओर को जा रहे है इस पर महिलाओ से अपने बच्चो पर विशेष ध्यान रखने की अपील की क्योंकि वर्तमान में बच्चे नशे की ओर ज्यादा जा रहे है वही आंगन बाड़ी कार्य कार्तियो ने अपनी समस्याओं को भी रखा आंगनबाड़ी बहनों ने कहा THR बंद कर दिया गया है सस्ता गल्ला से राशन दिया जा रहा है पूर्व की तरह राशन देने की मांग की। इसके साथ मानदेय व अन्य सम्याओ को रखा। इस दौरान महिलाओं ने जैविक सब्जियों से बने स्टॉल लगाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आभा कार्ड बनाए गए।अध्यक्षता जानकी आर्य, प्रधान पूरन भट्ट, गिरीस आर्य पूर्व वीडीसी खीमराम, बाल विकास हेमा मासीवाल, रेनू मेहरा, जया बोहरा, अनिता,हेमा कनवाल लीला जोशी, निर्मला, कमला देवका, मंजू पांडे, मंजू पांडे, जानकी, स्वास्थ्य विभाग भागीरथी बिष्ट, आरती जैन सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती , ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement