अपर सचिव उच्च शिक्षा डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कुविवि के प्रशासनिक भवन में बैठक कर प्राप्त की मान्यता, वित्त, परीक्षा, शोध आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी

नैनीताल। अपर सचिव उच्च शिक्षा डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर मान्यता, वित्त, परीक्षा, शोध आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत द्वारा की गई। बैठक का संचालन करते हुए कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा द्वारा विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधान, नवाचार एवं विकास कार्यों के सन्दर्भ में बताया गया साथ ही आगामी कार्ययोजना का भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। इससे पूर्व अपर सचिव उच्च शिक्षा डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव के विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर सचिव डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मल्टीपल डिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) कैटेगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के सम्मिलित होने पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो० रावत द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति एवं विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर अध्यक्ष के लिए युवा नेता नवीन जोशी कन्नू ने पेश की दावेदारी।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अपर सचिव डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समय की मांग के अनुसार तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग जरूरी है। विश्वविद्यालय को अब ई-ऑफिस को अपनाते हुए अपने सभी अनुभागों को इससे जोड़ लेना चाहिए। ई-ऑफिस से जहाँ समय की बचत वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी। विश्वविद्यालय के विभिन्न अनुभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने अनुसंधान, प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यों हेतु अपने स्तर पर हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया। बैठक में वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, कृषि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० जीत राम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० संजय पंत, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, उप कुलसचिव डॉ० संजीव आर्या, सहा० कुलसचिव डॉ० बृजमोहन फर्स्वाण, सहा० कुलसचिव श्री शमशेर सिंह, सहा० कुलसचिव श्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, श्री एल०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Advertisement