अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से अधिकारीयों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव हेतु हर समय तैयार रहना होगा। आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।

नैनीताल -l अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से अधिकारीयों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव हेतु हर समय तैयार रहना होगा। आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा उत्तराखण्ड सरकार देश में पहला यूसीसी लागू करने वाला प्रदेश है। जनपद नैनीताल मेें लोगों द्वारा काफी धीमी गति से इसमें रजिस्टेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूसीसी के बारे में सभी नागरिकों के साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियोें को जनजागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाना होगा। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों के सभी कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर जिनका विवाह वर्ष 2010 के बाद हुआ है शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए जनपद के शहरी क्षेत्र के अधिकारी एवं कार्मिक शतप्रतिशत यूसीसी में रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें।
उन्होेने जनपद के नगर निकाय के सभी अधिशासी अधिकारियों व नगर निगम के अधिकारीयों को जुलाई मांह में 15-15 दिन का रोस्टर बनाकर उक्त कार्य करने के निर्देश दिए, तथा रिपोर्ट जिला कार्यालय को देना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा जनपद में जिन भी संडक मार्गो में दुर्घटना सम्भावित स्थान हैं, उन स्थानों पर साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा वर्षाकाल का मौसम चल रहा है नदी नाले उफान पर होती हैं, ऐसे स्थानों पर भी साईन बोर्ड लगाये जांए, ताकि लोग नदी नालों पर नहाने ना जांए। उन्होंने कहा वीसी के माध्यम से जो भी निर्देश दिये गये है सोमवार से इस कार्य की भी जिला कार्यालय द्वारा मानिटरिंग की जायेगी। वीसी में जनपद के सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पंचायत व पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा द्वारा आज नैना पीक रेंज में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया। एक पेड़ मां के नाम तथा हरेला महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार के 100 पौधे लगाए गए ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement