अपर जिलाधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल पी आर चौहान ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन-2024 की 04 जून, 2024 को प्रातः 08:00 बजे से मतगणना शुरू की जानी है।
Advertisement
नैनीताल l अपर जिलाधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल पी आर चौहान ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन-2024 की 04 जून, 2024 को प्रातः 08:00 बजे से मतगणना शुरू की जानी है। मतगणना से सम्बन्धित सूचनाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान प्रदान किये जाने हेतु जनपद स्तर पर जिला कन्ट्रोल रूम कक्ष में संयोजित किये गये हैं।इसमें 297148, 297146, 297136, 297137, 1950 नंबर स्थापित जबकि उपरोक्त नम्बरों का प्रयोग करने के लिए पिन कोड 05946 है।
……………………..
Advertisement
Advertisement