अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने पिथौरागढ़ के जीआईसी देवलथल एवं जीजीआईसी मूनाकोट का औचक निरीक्षण किया

पिथौरागढ़ l जनवरी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने पिथौरागढ़ के जीआईसी देवलथल एवं जीजीआईसी मूनाकोट का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया। इसके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में उन्हें कई दिशा निर्देश दिए।अपर निदेशक ने जीआईसी देवलथल में कक्षा कक्षों में जाकर शिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया और विषय आधारित कई प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें ताकि विधालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्होंने कहा पढ़ाई को रूचिपूर्ण एवं प्रभावी बनाये। ए डी ने जीजीआईसी मूनाकोट में छात्राओं से संवाद स्थापित किया। विधालय मे बेहतर पठन पाठन के लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रत्येक कक्षा कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल जवाब किए। अपर निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक कर शासकीय कार्यों का समय पर निस्तारण करने को कहा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक तरूण पन्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला अनिल कुमार राजेंद्र राणा हरीश जेठी दिनेश्वर भट्ट सौरभ चंद जयन्त भट्ट कमल किशोर विक्रम नेगी सुरेश पांडेय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  फाइटोकेमिस्ट्री एवं मृदा विश्लेषण प्रयोगशाला (Phytochemistry and Soil Analysis Lab) का भव्य उद्घाटन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad