आदर्श रामलीला एव जन कल्याण समिति सूखाताल द्वारा कदली वृक्ष का भव्य स्वागत किया गया
नैनीताल l आदर्श रामलीला एव जनकल्याण समिति सूखाताल द्वारा कदली वृक्ष का भव्य स्वागत किया गया। मातृशक्ति द्वारा पारम्परिक भेष-भूषा में पूजा अर्चना कर स्वागत किया । मातृशक्ति द्वारा भजन व नृत्य कर भक्तिमय माहौल तैयार कर जोर शोर से कदली वृक्ष व माँ के भक्तों का स्वागत किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, सचिव रितेश साह, हेमलता पाण्डेय, आशीष सनवाल, दया बिष्ट, प्रेमा साह , उमा साह, नितेश पंत, सावित्री सनवाल, हंसा पंत, नीलू भट्ट, विक्रम साह, हरीश तिवारी व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कदली वृक्ष स्वागत के उपलक्ष्य में नशा छोड़ो दुध पियो के संस्थापक पूरन सिंह मेहरा द्वारा सभी भक्तजनों को दूध पिलाकर यह संदेश दिया। जिसमे मातृशक्ति ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी,हेमा साह, विमला कांडपाल व A. I. W. C. द्वारा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। स्वागत कार्यक्रम में मीनू बूदलाकोटी, नंदनी पंत, तारा राणा, सरस्वती खेतवाल आदि महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनया गया।
आदर्श रामलीला व जनकल्याण समिति सुखाताल