नेपाली किशोरों के बीच हुई मारपीट, एक का सिर फूटा, मामला कोतवाली पहुंचा, दो के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल। मॉलरोड में देर रात नेपाली किशोरों के विवाद में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात मॉलरोड में पर्यटन विभाग के समीप नेपाली मूल के किशोरों के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद बढा तो दोनों पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के साथ में दर्जन भर युवक आ गए और बीच सड़क घमासान हो गया। इस दौरान सड़क में हंगामे के साथ भगदड़ मच गई। मारपीट में एक किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया। बीडी पांडे अस्पताल तें जख़्मी किशोर के इलाज के बाद उसके पिता कमल बहादुर से कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस मामले में शामिल सात लोगों को कोतवाली बुलाया। कोतवाली में देर तक हंगामा चलता रहा। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद मारपीट करने वाले दो युवकाें बसंत व धन बहादुर के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अन्य लोगों को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।

Advertisement