रोडवेज कॉम्प्लेक्श में शराब पिलाने पर कार्रवाई

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में रेस्टोरेंट में लोगों को अवैध तरीके से शराब पिलाना संचालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार शनिवार को तल्लीताल क्षेत्र में एसओ के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग अभियान चालाया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने रोडवेज कॉम्प्लेक्श में पहुंची तो वहां एक रेस्टोरेंट में संचालक दो लोगों को शराब परोसता पाया गया। पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस ने शराब पीने वालों लो वहीं पकड़ लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि दुकान में शराब पिलाने पर संचालक आलूखेत निवासी सुरेश सोनकर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement