कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाए जाने की कार्यवाही शुरू

नैनीताल। जिलाधिकारी के निर्देशों में अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता ने रविवार को भवाली में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थल निरीक्षण कर स्थल की मार्किंग की कूड़ा निस्तारण प्लांट का काम लंबे समय से बंद चल रहा था।जिसके बाद पालिका के नए अधिशासी अधिकारी के आने के बाद फिर से कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
जिसमें सेग्रीगेशन प्लांट की स्थापना से पहले मजबूत बेस तैयार करवाया जाएगा, उसके बाद यहां पर ट्रामल लगाए जाएँगे।और साथ ही पालिका ने कूड़े की छटाई कर सूखे कूड़े की बिक्री करके आय में वृद्धि योजना भी बनाई है। अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि भवाली सैनिटोरियम में बनने वाले कूड़ा रिसाइकल प्लांट का निरीक्षण कर मार्किंग की गई है, गड्ढे खुदवाकर टीन शेड का काम होने के बाद मशीनें लाई जाएँगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए जारी है नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान, जनपद के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजनमानस, स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किये जाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता पाम्पलेट आदि माध्यम से किया जा रहा जागरूक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement