पर्यटकों से होटल में अभद्रता, होटल कर्मी के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में होटल कर्मी को पर्यटकों से अभद्रता करना भारी पड़ गया। पुलिस ने होटल कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मेरठ से एक पर्यटक का परिवार तल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में ठहरा हुआ था। बुधवार की देर रात खाना खाते समय पर्यटक की किसी बात को लेकर होटल कर्मी से बहस हो गई। बहस के दौरान गुस्साया होटल कर्मी पर्यटकों से अभद्रता पर उतर आया। पर्यटक के परिवार की महिलाओं ने विरोध जताया लेकिन होटल कर्मी उनसे भी बहस में उतर आया। जिसके बाद पर्यटकों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद एसआई अंजुला जौन पुलिस कर्मियों के साथ होटल पहुंची। जहां पर्यटकों ने पूरी बात बताई इस दौरान होटल का व्यवहार देख पुलिस ने उसको फटकार लगाई । जिसके बाद होटल कर्मी गोविंद सिंह के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गुलाब घाटी, रानीबाग में लगने वाले जाम से शीघ्र निजात मिलेगी, इन स्थानों में सड़क में सुधारीकरण कार्य कर सड़क को चौड़ा किया जाऐगा, एन एच द्वारा शीघ्र डीपीआर तैयार कर कार्य किया जाएगा, कलसिया नाले में अधिक भार क्षमता का मॉडल ब्रिज बनकर होगा तैयार, इस हेतु अलग से परियोजना तैयार कर कार्य किया जाएगा
Ad Ad Ad
Advertisement