टैक्सी चालक पर अभद्रता करने व धमकी देने का आरोप लगाया
नैनीताल। मल्लीताल निवासी एक व्यक्ति ने एक टैक्सी चालक पर अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। मल्लीताल निवासी जीवन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वह मंगलवार को अपने घर से बाजार की ओर आ रहा था। इस दौरान एक टैक्सी चालक वाहन लेकर लापरवाही के साथ तेज गति से उनके बगल से निकला। इस पर उसने टैक्सी चालक को टोकते हुए सही से वाहन चलाने की बात कही। जिस पर टैक्सी चालक ने वाहन रोक उसके साथ अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गया। इस दौरान उक्त चालक की ओर से उसको जान से मारने की भी धमकी दी गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में वाहन चालक विनोद जोशी के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।
Advertisement

Advertisement