जल संस्थान पर सीवर का पानी पिलाने का लगाया आरोप
नैनीताल l शहर के समीप दुर्गापुर सरियाताल छीणा गांजा पेयजल लाइन में जल संस्थान की ओर से पानी की आपूर्ति पूरी करने के लिए शिविर का गंदा पानी पिलाया जा रहा है।जिससे कई गांव बीमारी की चपेट में आ गए हैं। दुर्गापुर स्थित जल स्रोतो से कई गांवों को जिसमें ज्योलीकोट, बेलुवाखान, सरियाताल ग्राम सभा के अलावा गेठिया ग्राम सभा के सहित वीरभट्टी, छीणा,गांजा तक पीने की आपूर्ति होती है। लेकिन छह महीने से जल संस्थान की ओर से पानी की आपूर्ति पूरी करने के नाम पर गुप्त और गलत तरीके से वीरभट्टी,बिष्ट स्टेट, देवलढुंगा, बकरखोड ढाकाखेत, सरियाताल, गांजा,छीणा आदि गावों शिविर की गंदगी वाला गंदा पानी पिलाया जा रहा है। राज्य आंदोलनकारी महेश जोशी का कहना है कि जल संस्थान की ओर से हमेशा खाना पूर्ति की जाती है।हर वर्ष जल संरक्षण और रखरखाव के लिए भरपूर पैसा आता है लेकिन वह केवल कागजों में ही सिमट जाता है।ना ही कभी जल स्रोत का मुआयना किया जाता है। सहायक अभियंता आरपी डोबाल की कहना है कि सोमवार को सीवर लाइन चोंक हो गई थी जिस कारण जल स्रोत में सीवर का पानी चला गया था। सूचना के बाद जलस्रोत में ब्लीचिंग और हाइप्रो कर सफ़ाई कर दी गई है और पानी के जॉंच के लिए भेजा गया है।