डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट भीमताल शिफ्ट होने से करीब चार सौ छात्रों को होगी परेशानी
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट को भीमताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यहां अध्ययनरत करीब चार सौ छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में अभ्यास के लिए छात्र-छात्राओं को नैनीताल आना होगा।
बता दें विश्वविद्यालय को फरवरी माह वर्ष 2024 को बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान के रूप में 100 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है। विवि ने इसकी कुछ धनराशि से भीमताल में भूमि चयनित कर विधि संकाय खोलने की बात कही है। उक्त स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है। इसके साथ ही उक्त धनराशि से दोनों परिसरों डीएसबी परिसर नैनीताल व सर जेसी बॉस तकनीकि परिसर भीमताल में संचालित पाठ्यक्रमों का विस्तार और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। ऐसे में नैनीताल में वर्ष 2020 से संचालित लॉ इंस्टीट्यूट को वहां शिफ्ट किया जा रहा है। इधर छात्र महासंघ के अध्यक्ष आशीष कबड़वाल ने कहा विधि संस्थान को नैनीताल में ही विस्तार करने के लिए जल्द कुलपति से मुलाकात की जाएगी। अगर संस्थान को नैनीताल से शिफ्ट किया गया तो विधि छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विशाल जन आंदोलन किया जाएगा। वहीं कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने कहा भीमताल में विधि संकाय खुलने जा रहा है। संकाय खुलने के बाद नैनीताल में संचालित डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट को वहां शिफ्ट करने की योजना है।
नैनीताल स्थित इंस्टीट्यूट के पास ही है हाईकोर्ट
नैनीताल। नैनीताल के अयारपाटा में वर्ष 2020 से डॉ. राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट संचालित हो रहा है। वर्तमान में करीब यहां 400 विद्यार्थी वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी विद्यार्थियों हैं जो अधिवक्ताओं के साथ हाईकोर्ट और तल्लीताल स्थित जिला कोर्ट में अभ्यास भी करते हैं। हाईकोर्ट व जिला कोर्ट पास होने से उन्हें अभ्यास में सहूलियत होती है।