सरोवर नगरी में निकाली गई अक्षत कलश शोभा यात्रा श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

Advertisement


नैनीताल: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया के प्रथम चरण में सरोवर नगरी में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। अक्षत कलश यात्रा तल्लीताल धर्मशाला से शुरू होकर बड़ा बाजार स्थित श्री राम सेवक सभा पहुंची। मल्लीताल में रामसेवक सभा में यात्रा का समापन हो गया। शोभा यात्रा में नगर समेत समीपवर्ती क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा में भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, राजीव लाल साह, संयोजक प्रकाश नौटियाल, सहसंयोजक भूपेंद्र बिष्ट, भवाली नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, विमला अधिकारी संयोजक बजरंग दल गौरव, सहसंयोजक करन कुनाल बेदी दुर्गा वहानी संयोजक वैशाली, रेनू, सौम्या, श्रेया, रश्मि , भगवती शर्मा मंजू मंजू ज्वाला कोठी , चंद्र पंत , मीनू बिड़लाकोटी, दीपा जोशी, चंदन जोशी भरत भट्ट पूर्व सभासद दीपिका बिनवाल कलावती अस्वाल आशा कांडपाल, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, सरोज आर्य, तारा राणा, दया भगोड़ा, नदी पाठक चंद्र पंत, विमल अधिकारी, हीरा नयाल,

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement