कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में प्रदेश सरकार ली देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन 12 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में प्रदेश सरकार ली देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन 12 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिरिक्त क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संस्थागत विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों सहित पॉलिटेक्निक, निजी विश्वविद्यालय निजी संस्थान तथा क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थियों को स्टार्टअप प्रारंभ करने हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जाएगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना के कुमाऊं विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी प्रोफेसर कुमुद उपाध्याय ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना का संचालन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग के साथ किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड में उद्यमिता से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के साथ स्वरोजगार सहित नए स्टार्टअप, नवाचार को बढ़ावा देने तथा नए उद्यम प्रारंभ करने की दिशा में विद्यार्थियों एवं नव युवाओं को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने एवं नए उद्योग प्रारंभ करने हेतु संबंधित जानकारियां प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 12 एवं 13 मार्च को दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ……वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गई।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ तीरथ कुमार और डा आशीष बिष्ट ने बताया की कैंप हेतु 180 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण किया गया है। इस कैंप के पश्चात चिन्हित प्रतिभागियों को आने वाले समय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Advertisement