जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं माइग्रेशन एड एसाइलम प्रोजेक्ट दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय फरगर जूनियर हाई स्कूल राजपुर रोड देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

देहरादून l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं माइग्रेशन एड एसाइलम प्रोजेक्ट दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय फरगर जूनियर हाई स्कूल राजपुर रोड देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माइग्रेशन ऐड एसाइलम प्रोजेक्ट दिल्ली की प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुश्री अपरर्मिता प्रताप ने आम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि आज देहरादून में हरेला के तहत वृक्षारोपण कर मुझे अति खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि देहरादून में आज किया गया वृक्षारोपण मेरे को अपने जीवन पर्यंत याद रहेगा तथा यह वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए मेरा छोटा सा योगदान है, आज के बाद में भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करती रहूंगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने जामुन का पौधा लगाया उन्होंने कहा कि इस हरेला के तहत यह हमारा दसवां वृक्षारोपण कार्यक्रम है। प्राविधिक कार्यकर्ता नाजमा प्रवीण ने कहां की हम लोग भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सबीना दास ने तेजपत्ता का पौधा लगाया उन्होंने कहा कि हम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आभारी है जिन्होंने वृक्षारोपण के लिए हमारे विद्यालय को चुना ।वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में कॉलेज की विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  निगम कर्मचारियों का आंदोलन 189वा दिन भी जारी रहा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement