तल्लीताल थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज

नैनीताल। तल्लीताल थाना क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल थाना क्षेत्र से सोमवार को एक किशोरी लापता हो गई। उसके परिजनों ने शिकायत करते हुए कहा है कि उनकी पुत्री सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। खोजबीन करने व परिचितों से पूछताछ के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल पाया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान के पश्चात पुनः सुरक्षित घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है
Ad
Advertisement