सवारी बैठाने को लेकर आपस में भिड़े टैक्सी बाइक चालक
नैनीताल। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में सवारी बैठाने को लेकर टैक्सी बाइक चालकों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पकड़ थाने ले आए।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को तल्लीताल क्षेत्र में सवारी बैठाने को लेकर टैक्सी बाइक चालक आपस में भिड़ गए। करीब आधा दर्जन टैक्सी चालक एक दूसरे से हाथापाई करने लगे मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भारी मात्रा में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद रोहित सिंह सागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे झगड़ रहे युवकों को शांत करवाया जिसके बावजूद युवकों ने एक दूसरे को गाली गलौज करनी शुरू कर दी। तत्काल युवकों को थाने लाया गया। एसओ ने बताया कि जगह और शांति भंग करने पर खुशाल सिंह, अमन जगदीश, सागर ,आशु के खिलाफ शांति भंग के तहत चलाने कार्रवाई की गई है ।
Advertisement
Advertisement









