नैनीताल में अचानक बारिश और ओलावृष्टि से मकान के ऊपर गिरा पेड़

नैनीताल। शहर में गुरुवार को अचानक हुई तेज बारिश से रिंग फील्ड क्षेत्र में भगवती रावत और रतन सिंह रावत के घर के ऊपर पेड़ गिर गया।जिसके बाद आपदा प्रबंधन और वन विभाग की टीम मौके में पहुंची और टीम ने मकान के ऊपर गिरे पेड़ को हटाया।घर के ऊपर पेड़ गिरने से दो लोग घर मे फंस गए थे।स्थानीय लोगों की मदद से घर के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
……………………….
रतन रावत ने कहा बारिश होने के कारण घर के ऊपर पेड़ गिरने से घर पूरा छतिग्रस्त हो गया है।बारिश के समय में परिवार के सभी लोग घर के अंदर ही थे।और बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।अचानक से छत के ऊपर पेड़ गिरने से बच्चे बाल बचे।
Advertisement