युवा वाहिनी (श्री राम सेवा दल) द्वारा की गणपति बप्पा मोरया की मूर्ति स्थापित
नैनीताल l युवा वाहिनी जय श्री राम सेवादल द्वारा गणेश चतुर्थी के मौके पर शनिवार को नगर पालिका के पीछे घोड़ा स्टैंड पार्क में गणेश की मूर्ति स्थापित की गई l इस मौके पर भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किया l मूर्ति स्थापित होने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां पहुंचे पर्यटकों ने भी बप्पा के दर्शन किए l इस मौके पर राम सेवा दल अध्यक्ष मनोज सचिव तरुण, युवा वाहिनी अध्यक्ष वासु बेदी सचिव कुणाल बेदी प्रतियाक्षी अध्यक्ष विशाल बिष्ट, कोषध्यक्ष प्रत्याक्षी कमलेश चंद्र, सनी सेलेवान युवराज, जतिन, रौनक़, अंकित और अनेक वीर युवा शक्ति मौजूद थे l
Advertisement
Advertisement