सरोवर नगरी में कुछ देर के लिए हुई बारिश

नैनीताल l सरोवर नगरी में शनिवार को कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई l नगर में सुबह से बादल लगे हुए थे l उसके बाद दोपहर में अचानक मूसलाधार बारिश हो गई पिछले दिनों भी यहां हल्की बारिश हुई थी l बारिश के दौरान भी यहां पहुंचे पर्यटकों ने भी मौज मस्ती की l बारिश से बचने के लिए पर्यटक पेड़ों के नीचे खड़े रहे कुछ देर बारिश होने के बाद मौसम फिर से साफ हो गया इसके बाद पर्यटकों की भीड़ लग गई तथा पर्यटकों ने जमकर नौकायन का आनंद उठाया l पर्यटक वाहनों से आज भी नगर में जगह-जगह पर जाम लग रहा तथा इस दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा l इधर बस स्टेशन में परिवहन निगम की बसों में सीट के लिए मारामारी रही यहां रोजाना यही हाल हो रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना
Advertisement
Ad
Advertisement