उत्तरांचल कॉलोनी हल्द्वानी निवासी जीवन चंद पांडे व सुषमा पांडे ने अपनी सालगिरह पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया

नैनीताल l उत्तरांचल कॉलोनी हल्द्वानी निवासी जीवन चंद पांडे व सुषमा पांडे ने अपनी सालगिरह पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। जीवनचंद पांडे ने कहा पौधारोपण करना पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान मौसम परिवर्तन को देखते हुए पौधों का लगाना नितात आवश्यक है। उन्होंने अपनी सालगिरह पर पौधा लगाया ।वह अन्य को भी पौधा रोपण हेतु प्रेरित करेंगे ।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनकी पहल जारी रहेगी। सालगिरह पर शोभित पांडे, योगिता पांडे, नितिशा, विवेक ,जय श्री गुरु रानी नवल गुरु रानी, हर्षित गुरुरानी,निरंजना गुरु रानी ने बधाई दी है

Advertisement