डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में एक दिन पूर्व 27 फरवरी 2024 को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नैनीताल l डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में एक दिन पूर्व 27 फरवरी 2024 को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 टीमों के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें टीम 4 प्रथम, टीम 8 दूसरे तथा टीम 7 तीसरे स्थान पर आई। टीम 4 में राहुल बिष्ट(एम एस सी प्रथम सेमेस्टर गणित) एवं सूरज जोशी (बी एस सी प्रथम सेमेस्टर आई टी), टीम 8 में मोहित तिवारी एवं अर्जुन बदियारी (एम एस सी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान) तथा टीम 7 में वैष्णवी रावत एवं लक्षिता तिवारी(एम एस सी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान) थे।
प्रथम पुरस्कार की धनराशि 2000 रुपए, दूसरा पुरस्कार की राशि 1600, एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 1000 थी, जो 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में माननीय कुलपति द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संकाय, के यू आई आई सी, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर एवं आई क्यू ऐ सी कुमाऊं यूनिवर्सिटी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी के द्वारा किया गाया। कार्यक्रम के जज प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी, एवं डॉ. पैनी जोशी थे। कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी, प्रो. चित्रा पाण्डे, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. दलीप, डॉ. हेम भट्ट, आंचल अनेजा, डॉ.बिजेंद्र डॉ नवीन पाण्डे एवं डॉ. नंदन मेहरा उपस्थित रहे।