नैनीताल में एक जन प्रदर्शन 18 सितंबर को

नैनीताल l 18 सितंबर 2025 को अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में उत्तराखण्ड में महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ती गई है। अंकिता भंडारी की न्याय की लड़ाई में उत्तराखण्ड के नागरिकों, जनसंगठनों, वकीलों के सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप ही अपर जिला न्यायालय, कोटद्वार ने हत्यारों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई जो एक उम्मीद के रूप में हमारे सामने है, लेकिन हमें लगता है कि ये न्याय अधूरा है। वर्तमान में इस केस की सुनवाई उच्च न्यायालय, नैनीताल में चल रही है। इस न्याय की लड़ाई में हमारा संघर्ष अभी भी जारी है। इसी क्रम में गुरुवार 18 सितंबर को नैनीताल में एक जन प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमें विभिन्न जन संगठनों के साथी हिस्सेदारी कर रहे हैं। कार्यक्रम में अल्मोड़ा, रामनगर, हल्द्वानी, सल्ट, भवाली, रामगढ़, देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर, चमोली से लोग भागीदारी करने आ रहे हैं। पौड़ी से अंकिता के पिता वीरेन्द्र भंडारी भी शामिल होंगे। कोटद्वार से अंकिता की कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकील अवनीश नेगी के आने की भी संभावना है। उत्तराखंड के नागरिकों, जन संगठनों और सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि 18 सितंबर प्रातः 11 बजे रामलीला स्टेज, मल्लीताल, नैनीताल से शुरू होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे और अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में भागीदार बनें।

यह भी पढ़ें 👉  "टीबी मुक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला भूमियाधर भीमताल नैनीताल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया,

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement