‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के उपलक्ष्य में एक जन- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल द्वारा नैनीताल के चेत राम ठुलगरिया इंटर कॉलेज में ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के उपलक्ष्य में एक जन- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार, भारत सरकार के मानदंडों के तहत डेंगू से निपटने के लिए बचाव एवं उपचार संबंधी व्यापक कार्यक्रम चला रही है और सरकार के 22 दिशानिर्देशों के तहत किये जा रहे उपायों की जानकारी भी उन्होंने लोगों को दी।

डॉक्टर बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर प्रखर राज गंगोला ने इस अवसर पर डेंगू के लक्षण उसके उपचार तथा इसमें बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बतौर मुख्य अतिथि वरीय प्रवक्ता राजेश कुमार ने लोगों से डेंगू के बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खुरपाताल प्रत्याशी देवकी बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन

वही नैनीताल जिला के कार्यक्रम मैनेजर मदन मेहरा ने 2019 के हल्द्वानी में आए डेंगू के भयंकर प्रकोप की चर्चा करते हुए सरकार के द्वारा डेंगू के रोकथाम और उपचार के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर विभागीय कलाकारों के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरु हुआ और कार्यक्रम के बीच में विभागीय कलाकार भास्कर जोशी द्वारा रचित, धुन दिए गए तथा गये “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” गाने से लोगों के बीच आजादी के बलिदानों को याद कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खुरपाताल प्रत्याशी देवकी बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन

इस उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सीनियर वर्ग में पवन कुमार को प्रथम, अभिषेक रावत को द्वितीय और तन्मय सनवाल को तृतीय तथा कार्तिक को सांत्वना पुरस्कार मिला, जबकि जूनियर वर्ग में चंदू बिष्ट को प्रथम, मनीष कुमार को द्वितीय अफान को तृतीय तथा विक्रम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।कार्यक्रम के दौरान लघु प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement